ऑनलाइन पढ़ाने से बच्चे बोर न हों, इसलिए कोई पीपीटी से तो कोई टीचर्स साइंस एक्सपेरीमेंट्स के जरिए पढ़ा रहीं

नेशनल इन्फॉरमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नाेलॉजी अवार्डी और केंद्रीय विद्यालय दप्पर की हेडमास्टर हरमिंद्र कौर सूरी दिन में 12 घंटे बच्चाें की ऑनलाइन क्लास ले रही हैं। वह वाट्सएप ग्रुप के जरिए इंद्रपुरी स्थित घर से ही कक्षा पहली से 5वीं तक के 300 विद्यार्थियों को अलग-अलग विषयों पर पढ़ा रही हैं। अभिभावकों को भी ग्रुप से जोड़ा गया है। लॉकडाउन से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए उन्होंने शेड्यूल बनाया हुआ है। 



इंद्रपुरी घर से हेडमास्टर हरमिंद्र कौर सूरी साइंस एक्सपेरीमेंट्स कर ऑनलाइन पढ़ाते हुए


एनसीईआरटी की वीडियो कान्फ्रेंसिंग में ले रही हिस्सा


ऑनलाइन टीचिंग के लिए टेक्नाेलॉजी का कैसे प्रयोग हो, इसके लिए वह सीआईईटी एनसीईआरटी नई दिल्ली की तरफ से आयोजित की जा रही वीडियो कान्फ्रेंस में भी हिस्सा लेकर सुझाव और जानकारियां ले रही हैं। सोमवार को हिंदी, मंगलवार को इंग्लिश, बुधवार काे मैथ्स, वीरवार काे ईवीएस, शुक्रवार को हैंड्स ऑन एक्टीविटी और शनिवार को सभी एसाइनमेंट के उत्तर पूछे जा रहे हैं। उन्होंने स्कूल के सभी स्टाफ को ऑनलाइन टीचिंग के लिए स्काइप और जूम एप के जरिए कनेक्ट किया है। बुधवार को हरमिंद्र सूरी ने जूम एप के जरिए साइंस एक्सपेरीमेंट्स ऑनलाइन करके दिखाए और बच्चों को जानकारियां दी।




पीजीटी मधु सिंह पीपीटी बनाकर अंग्रेजी के लेक्चर देते हुए




पीपीटी काे साउंड और पिक्चर से बनाया राेमांचक


काेराेना से बचाव काे लेकर स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करवाई जा रही हैं। आर्मी पब्लिक स्कूल की इंग्लिश टीचर मधु सिंह ने बुधवार काे 12वीं के स्टूडेंट्स काे टाइगर किंग के बारे में पीपीटी के माध्यम से बताया। मधु सिंह ने बताया कि स्कूल की अपनी वेबसाइट बनी हुई है। जिस पर स्कूल की टीचर्स पीपीटी के माध्यम से अपने विषय के अनुसार लैसन अपलोड करते हैं। पिक्चर्स व साउंड के जरिए लैसन की पीपीटी बनाई जाती है। इससे बच्चे रूचि लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। लैसन पढ़ने के बाद बच्चे टीचर काे अपनी प्रश्न पूछ सकते हैं। कम्प्यूटर विभाग की तरफ से टीचर्स की हेल्प की जाती है।